Chadwick Boseman के बिना ही Black Panther Wakanda Forever का ट्रैलर हुआ लॉन्च।
Black Panther Wakanda Forever का ट्रेलर लीड एक्टर Chadwick Boseman के बिना ही आज लॉन्च कर दिया है।
Black Panther का किरदार निभाने वाले Chadwick Boseman की Colon Cancer की वजह से 43 वर्ष की उम्र में सन 2020 में मृत्यु हो गई थी।
इस खबर को सुनकर Marvel और Chadwick Boseman के फैंस सदमे में चले गए थे।
Chadwick Boseman की आकस्मिक मौत ने Black Panther Series को बीच में ही छोड़ दिया था।
ट्रेलर देखने से पता चलता है कि डायरेक्टर Ryan Coogler ने Black Panther 2 को स्क्रिप्ट में बड़े पैमाने में बदलाव करके बनाया गया है।
Okoye वापस वाकांडा आ जाती है। वहां पर उसे नई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
दूसरे सीन में Queen Ramonda संयुक्त राष्ट्र की कमान संभालती है।
वह खुद को दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र की क्वीन बताते हुए अपने देश के लिए गुहार लगाती है।
वह संयुक्त राष्ट्र सभा में कहती है, कि इन सभी सूट वालों को पता होना चाहिए कि मेरी पूरी फैमिली जा चुकी है।
ट्रेलर में Shuri को कई बाहर दिखाया गया है, ऐसा लग रहा है मानो वह किसी funeral की तैयारी कर रही है।
Black Panther Wakanda Forever 11 नवंबर को थियेटर्स में रिलीज होगी।