'भाभी जी घर पर है' में मलखान सिंह का किरदार निभाने वाले Deepesh Bhan का 41 की उम्र में निधन।

मशहूर टेलीविजन एक्टर Deepesh Bhan जो 'भाभी जी घर पर है' सीरियल में मलखान सिंह का किरदार निभा रहे थे, का शनिवार को 41 की उम्र में निधन हो गया।

रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट खेलते समय दीपेश भान की तबीयत खराब हो गई थी।

अपने टेलीविजन के कैरियर में दीपेश भान ने कई कॉमेडी रोल प्ले किए थे।

उनके आकस्मिक निधन को लेकर "भाभी जी घर पर है" सीरियल के निर्माताओं के द्वारा एक बयान जारी किया।

निर्माताओं ने कहा है कि हम सबके प्यारे दीपेश भान के आकस्मिक निधन से हम सबको गहरा दुख और सदमा है।

दीपेश भान सीरियल के सबसे समर्पित एक्टर थे, साथ ही हम सब के परिवार की ही तरह थे।

हम सबको वह बहुत याद आएंगे, उनके परिवार वालों को हमारी तरफ से हार्दिक संवेदना।

दीपेश भाई एक फिट कलाकार थे, जिन्होंने न तो कभी शराब पी थी और न ही कभी धूम्रपान किया था।

उनके घर में उनकी पत्नी और उनके 1 साल के बच्चे के साथ-साथ उनके माता-पिता है।