बिहारी अंदाज में गालियां देती हुई नजर आएगी Jhanvi Kapoor
जानवी कपूर जल्द ही बिहार की एक सामान्य लड़की के रूप में नजर आने वाली है।
वह अपनी आने वाली अगली फिल्म 'गुडलक जेरी' में बिहारी अंदाज में गालियां देती हुई नजर आएगी।
क्लिक करके देखिए 👇👇
GIFT
इस 15 अगस्त के मौके पर आपके लिए सबसे शानदार गिफ्ट 🎁🎁
इस फिल्म में जानवी कपूर बिहार की एक सामान्य लड़की का किरदार निभाएगी, जो अपनी जिंदगी को जीना और दुख में भी खुश रहना जानती है।
फिल्म में गालियां देने के लिए जानवी ने स्पेशल ट्रेनिंग भी ली है।
इंटरव्यू के दौरान जानवी कपूर ने बताया कि उसने बिहारी भाषा सीखने के लिए बहुत ट्रेनिंग ली है।
उसके कोच उसे बिहारी भाषा के साथ-साथ बिहारी अंदाज में गालियां देना भी सिखाते थे।
'Good Luck Jerry' फिल्म Disney+ Hotstar पर रिलीज होगी।
फिल्म की कहानी मुख्य किरदार जेरी के संघर्षों के आसपास घूमती रहती है।
कैसे वह अपनी बीमार मां का इलाज करवाने और उसे बचाने की कोशिश करती है।
फिल्म के बीच बीच में कुछ कॉमेडी सींस भी आएंगे।
क्लिक करके देखिए 👇👇
GIFT
इस 15 अगस्त के मौके पर आपके लिए सबसे शानदार गिफ्ट 🎁🎁