Paytm आपको दे रहा है 1GB मुफ्त डाटा और 100% कैशबैक l, यह रहा promo code।

फिलहाल यूजर को अपना मोबाइल रिचार्ज करवाना बहुत ही ज्यादा महंगा हो गया है।

ज्यादातर यूजर्स इंटरनेट पर यही सर्च करते रहते हैं कि सस्ता रिचार्ज कैसे करें।

इसी वास्ते हर दिन Paytm, PhonePe आदि एप्स पर कैशबैक और कूपन जैसे ऑफर आते रहते हैं।

ऐसे ही Paytm ने अपना Hattrick Offer लॉन्च किया है, जिसमें आपको 1GB डाटा के साथ 100% कैशबैक भी मिल सकता है।

यह ऑफर Airtel, Jio, VI जैसे कंपनियों के नंबर्स पर लागू होता है।

यह ऑफर कुछ ही रिचार्ज पर लागू है, जैसे JIO का ₹15 वाला रिचार्ज Airtel और VI का ₹19 वाला रिचार्ज।

इन तीन रिचार्ज ऑफर पर आपको 1GB डाटा मुफ्त मिलेगा तथा साथ ही 100 फीसदी कैशबैक भी मिलेगा।

इस ऑफर में यूजर्स को अधिकतम ₹19 का रिफंड मिलता है।

इस पेटीएम ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको उपरोक्त तीनों में से कोई एक रिचार्ज करते समय "HATTRICK" प्रोमोकोड यूज करना है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि पेटीएम का यह ऑफर केवल 1 घंटे के लिए ही वैद्य है।

इस ऑफर का लाभ आप शाम 7:00 बजे से लेकर शाम 9:00 बजे के बीच उठा सकते हैं।