Rhea Chakraborty फिर मुसीबत में, सुशांत सिंह राजपूत को देती थी ड्रग्स - NCB
सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े NCB मामले में NCB ने एक नया खुलासा किया है।
केंद्रीय जांच एजेंसी Narcotics Control Bureau (NCB) ने सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले में एक नई चार्जशीट फाइल की है।
Button को टच करके देखो 👇👇
Gift
इस 15 अगस्त के मौके पर आपके लिए इस साल का सबसे बड़ा गिफ्ट 🎁🎁
NCB ने दावा किया है कि रिया चक्रवर्ती कई बार अपने भाई शौविक के साथ मिलकर गांजा खरीदकर सुशांत सिंह राजपूत को दिया करती थी।
NCB ने यह भी आरोप लगाया है कि रिया चक्रवर्ती नशीले पदार्थों को खरीद कर उन्हें अधिक पैसों में बेचा करती थी।
NCB ने आगे कहा रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत से पैसा लेकर उसे गांजा सप्लाई करती थी।
इससे जुड़ी पेमेंट्स कि कई डिटेल सामने आई है।
आरोपी नंबर 10 रिया चक्रवर्ती ने नशीला पदार्थ गांजा की कई डिलीवरी आरोपी नंबर 7 शौविक चक्रवर्ती, आरोपी नंबर 8 दीपेश सावंत, आरोपी नंबर 6 सैमुअल मिरांडा और अन्य से रिसीव कीं है।
और फिर उन्हें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को सप्लाई की।
मार्च 2020 और सितंबर 2020 के बीच में सुशांत सिंह राजपूत ने इन डिलीवरी की पेमेंट्स की है।
इसलिए रिया चक्रवर्ती भी अपराधी है।
Button को टच करके देखो 👇👇
Gift
इस 15 अगस्त के मौके पर आपके लिए इस साल का सबसे बड़ा गिफ्ट 🎁🎁