लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद रिस्क नहीं लेना चाहते हैं Superstar Prabhas
South Film Industry के सुपरस्टार Prabhas का इन दिनों डाउनफॉल चल रहा है।
वह एक से बढ़कर एक फ्लॉप फिल्में देते जा रहे हैं।
हाल ही में उनकी रिलीज फिल्म राधे श्याम की असफलता ने सभी को हिला कर रख दिया है।
फिलहाल प्रभास सालार और Project K की शूटिंग में व्यस्त है।
वह लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद किसी भी प्रकार का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।
इसलिए वह शूटिंग के दौरान हर छोटी से छोटी चीज पर ध्यान दे रहे हैं।
बाहुबली 2 फिल्म के बाद प्रभास ने एक भी सुपरहिट फिल्म नहीं दी है।
उनकी Saho और Radhe Shyam जैसी हाई बजट वाली फिल्में भी Flop हो चुकी है।
वहीं दूसरी ओर साउथ इंडस्ट्री की Pushpa, RRR और KGF 2 जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपने झंडे गाड़ दिए हैं।
इसलिए प्रभास अपने कैरियर को लेकर किसी भी प्रकार का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।
फिलहाल प्रभास Project K, Salaar, Adipurush जैसी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं।
आपको बता दें कि इन फिल्मों में बाकी फिल्मों से ज्यादा पैसा लगा हुआ है।
प्रभास Project K फिल्म दीपिका पादुकोण के साथ और Salaar फिल्म श्रुति हसन के साथ शूट कर रहे हैं।