Tom Cruise बने 60 वर्ष की उम्र में विश्व के सबसे महंगे एक्टर।

हाल ही में रिलीज हुई Tom Cruise की फिल्म Top Gun Maverick ने उनको दुनिया के सबसे महंगे एक्टर का खिताब दिला दिया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार Tom Cruise को इस फिल्म के लिए इतनी फीस मिली है, कि इतने रुपए में KGF2 जैसी 8 फिल्में बन जाए।

रिपोर्ट के मुताबिक Tom Cruise को अपनी नई फिल्म Top Gun Maverick के लिए 100 मिलियन डॉलर (लगभग INR 770 करोड़) की फीस मिली है।

इस फिल्म का टोटल बजट 170 मिलियन डॉलर या फिर 1357.85 करोड़ रुपए था।

वही KGF2 की बात करें, तो इसका टोटल बजट लगभग 100 करोड रुपए था जिसमें से रॉकस्टार यश ने 30 करोड़ रूपए चार्ज किए थे।

KGF2 फिल्म ने पूरी दुनिया में लगभग 1200 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी।

वही Top Gun Maverick फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन ही 126 मिलियन डॉलर या फिर 1012 करोड़ की कमाई की थी।

वही फिल्म ने दुनिया भर में अपना टोटल कलेक्शन लगभग 1240 मिलियन डॉलर या फिर 9927 करोड़ रुपए का किया था।